श्रीविजयनगर. एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश स्वच्छता का ब्रांड अम्बेसडर बनने पर उतारू है वही दूसरी ओर सरकारी संस्थान इस राष्ट्रीय महत्व के अभियान को पलीता लगाने में जुटे है। इसका एक उदाहरण हमें फेसबुक द्वारा हमारे एक पाठक द्वारा सचित्र भेजा गया है, इस संदेश को हम उन्ही के शब्दों में प्रकाशित कर रहे है---
कचरा पात्र ने किया सत्यानास.....
श्री विजयनगर वार्ड नं 12-13 के बीच बने डायमंड पार्क के पास बने चौक पर जब से पालिका द्वारा कचरा पात्र रखा गया है वार्ड के इस चौक की दशा बद से बदतर हो गई है वार्ड वासियों द्वारा कई बार वहां से कचरा पात्र हटाने के लिये निवेदन किया गया था लेकिन उस कचरा पात्र को उठवाने की बजाय पार्क के दूसरे तरफ एक और कचरा पात्र रखवा दिया।
और सब से मजेदार बात तो ये है कि इस वार्ड 3-3 पार्षद धणी है फिर भी ये हाल है।
इस सामाजिक मंच फेसबुक के माध्यम से मेरा निवेदन है कि ये पार्क के दोनों तरफ रखे इन कचरा पत्रो जो हटाकर यहाँ सफाई व्यवस्था कायम कर स्वच्छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ने में सहयोग दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें